Skip to main content

आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि। Aloo Hare Matar Ki Kachalu Recipe In Hindi।

 आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि। 

आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि। Aalu Hare Matar Ki Kachalu Recipe In Hindi।
आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि


आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि

सर्दी के मौसम में नए आलू और ताजे हरे मटर की कचालू की रेसिपी सभी को पसंद आती है। यह रेसिपी कम से कम मशाले से और कम समय में बन जाती है, आलू हरे मटर की कचालू की रेसिपी में हरी धनिया पत्ती और लहसुन इसका स्वाद का जायका काफी बढ़ा देता है, आइए जानते हैं आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि।


आवश्यक सामग्री

. तेल 2 चम्मच

. हरी मटर 1 कटोरी

. आलू उबला हुआ 5 से 6

. हरी धनिया पत्ती

. हरी मिर्च 4 से 5

. लहसुन 4 से 5

. साबुत जीरा 1 छोटी चम्मच

. सब्जी मसाला 1 छोटी चम्मच

. चाट मसाला 1 छोटी चम्मच

. हल्दी 1 छोटी चम्मच

. नमक आवश्यकतानुसार

एक झलक

. कितने लोगों के लिए : 3 से 4

. समय : 10 से 15

. क्यूज़ीन : इंडियन

विधि

. ताजा हरे मटर को 2 से 3 मिनट के लिए बॉयल कर ले।


. उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें उबले हुए हरे मटर  की पानी को छलनी की सहायता से छान कर अलग बर्तन में निकाल ले।


. अब काफी मात्रा में धनिया पत्ती, लहसुन और मिर्च ले।


. मिक्सर में पीस ले।


. अब गैस पर एक कढ़ाई रखें इसमें दो चम्मच सरसों का तेल ले हल्के गर्म होनेेे पर इसमें एक छोटी चम्मच जीरा डाल ले जब जीरा चटक जाए तो इसमें आलू डालकर 1 से 2 मिनट के लिए अच्छी तरह से भून ले।


. अच्छी तरह से आलू भून जाने पर इसमें उबली हुई हरे मटर भी डाल ले और इसे भी 1 से 2 मिनट के लिए भून ले।


. अब इसमें एक छोटी चम्मच सब्जी मसाला, एक छोटी चम्मच चाट मसाला, एक छोटी चम्मच हल्दी, स्वाद अनसार नमक डाल ले कुछ देर भून लेनेेेे के बाद इसमें पीसी हुई हरी धनिया पत्ती, लहसुन, हरी मिर्च डाल ले।



. अब इसमें आधा कप पानी डालकर 4 से 5 मिनट के लिए ढक कर पका लें, इससे धनिया पत्ती और लहसुन का स्वाद अच्छी तरह से आलू और मटर में मिल जाएगी।


. 4 से 5 मिनट के बाद आलू हरे मटर की कचालू बन कर तैयार है।



जरूरी बातें


. यहां हमने आलू हरे मटर की कचालूू बनाने में चाट मसाला का प्रयोग किया है आप इसकी जगह टमाटर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

काबुली चने की सब्जी बनाने की विधि। Kabuli Chana ki Sabji Recipe In Hindi।

काबुली चने की सब्जी बनाने की विधि काबुली चना की सब्जी काबुली चना जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है काबुली चना प्रोटीन से भरपूर होता है काबुली चने में फाइबर पाया जाते हैं जो भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है, काबुली चना खाने से काफी लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिसे वजन घटाने में सहायता मिलती है,इस प्रकार काबुली चना का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है,इसे किसी भी तरीके से बनाए यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है काबुली चना का सब्जी हो, या काबुली चना का चाट,या फिर अंकुरित काबुली चना का चाट हो या हर तरीके से खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं काबुली चना की सब्जी बनाने की विधि या सब्जी काफी आसानी से बन जाती है पर स्वाद काफी लाजवाब होता है, आइए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ काबुली चना की सब्जी बनाने की विधि। इसे भी पढ़ें काले चने की सब्जी बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री . काबुली चना . प्याज 3 से 4 बड़े आकार का . दालचीनी 3 से 4 छोटे टुकड़े . बड़ी इलायची 2 से 3 . लॉन्ग 3 से 4 . तेजपत्ता ...

उरद दाल के दही बड़ा बनाने की विधि। Urad Daal Dahi vada Recipe In Hindi। Dahi Bhalla Recipe।

उड़द दाल के दही बड़ा बनाने की विधि उरद दाल दही बड़ा दही बड़ा उरद दाल या मूंग दाल से बनने वाली रेसिपी है, या फिर उरद और मूंग दोनों को मिलाकर भी बनाया जाता है,आज में आपके साथ शेयर करने वाली हूं, उरद की दाल से बनने वाली दही बड़ा की रेसिपी। दही बड़ा खाना सभी पसंद करते है, होली के त्योहार में दही बड़े अधिकतर सभी घरों में बनता है वैसे तो दही बड़ा कभी भी बनाकर खाया जा सकता है पर होली के समय दही बड़ा खाने का मजा ही कुछ और होता है आइए जानते हैं उरद दाल से बनने वाले दही बड़ा की रेसिपी। इन्हें भी पढ़ें वेजिटेबल मैगी सूप बनाने की विधि व्रत स्पेशल साबूदाना खिचड़ी बनाने की विधि। बड़ा बनाने की विधि आवश्यक सामग्री .आधा किलो उड़द की दाल बिना छिलका वाला  .हरी मिर्च 6 से 7 .अदरक 1 टुकड़ा .साबुत धनिया 1 छोटी चम्मच .साबुत जीरा 1 छोटी चम्मच .कुटा हुआ काली मिर्च  आधी छोटी चम्मच . धानिया पत्ती .तेल . नमक स्वाद अनुसार विधि .  उरद दाल को रात भर के लिए भिगो दें। . सुबह तक उरद दाल अच्छी तरह से फूल गई है,फूली हुई उरद दाल को मिक्सर में पीस कर एक गाढ़ा बैटर तैयार कर ले। .पीसी हुई उरद दाल में स्वाद...

चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी बनाने की विधि।How to make chanadal coconut or mungfali chutney। Chana dal coconut or mungfali chutney recipe in Hindi।

  चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी     Chana dal nariyal or mungfali ki chutney चटनी एक ऐसी रेसिपी है जो सभी को पसंद आती है। यह खाने में स्वाद का जायका बढ़ा देता है। चटनी कई तरह की बनती है, आज मैं आपके साथ चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी की रेसिपी शेयर कर रही हूं।   चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी गरम चावल,इटली, डोसा,या वड़ा साथ खाने में काफी अच्छा लगता है। चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी को अधिकतर इटली डोसा और वड़ा के साथ ही खाया जाता है। चना दाल की चटनी कई तरह से बनती है हमने यहां चना दाल के साथ नारियल और मूंगफली का प्रयोग किया है केवल भुने हुए चने दाल से भी चना दाल की चटनी काफी अच्छी बनती है पर चना दाल में नारियल और मूंगफली मिल जाए तो उसका स्वाद का भी बढ़ जाता है। आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं  चना दाल नारियल और मूंगफली की चटनी बनाने की विधि। स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ यह रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूं। आवश्यक सामग्री ( Ingredient) .1 कप नारियल . आधा कप मूंगफली . आधा कप चना दाल . 3 से 4 हरी मिर्च . अदरक का छोटा टुकड़ा(1 इंच के बराबर) . लह...